सागर: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 के लिए घोषित “अति-उत्कृष्ट सेवा पदक” से पुलिस विशेष शाखा सागर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री शक्ति मोहन पाठक को सम्मानित करने की घोषणा की है । शीघ्र ही उन्हें अलंकरण समारोह में पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
यह पदक भारत सरकार के राजपत्र आदेश क्रमांक 30 दिनांक 28.07.2018 के अंतर्गत निर्धारित मानकों के आधार पर, पुलिस बल के उन अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने कार्यकाल में असाधारण कर्तव्यपरायणता, उत्कृष्ट अनुशासन, तथा उच्चतम व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया हो।
सहायक उप निरीक्षक श्री शक्ति मोहन पाठक ने पुलिस विशेष शाखा में रहते हुए वरिष्ठ अधकारियों द्वारा दिए गए हर एक टास्क को अपने कठिन परिश्रम, कुशलतम कार्यशैली और गोपनीयता का ध्यान रखते हुए श्रेष्ठतम तरीकों से समय पर पूरा करने में सफल रहे है। उनके द्वारा किए गए नवाचार एवं समयबद्ध सेवाओ से पूरा खुफिया विभाग गौरांवित हुआ हैं। उनके योगदान से पुलिस खुफिया तंत्र की विश्वसनीयता और तत्परता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
श्री पाठक ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सहयोग से ही मुझे यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और मेरे समस्त सहयोगी धन्यवाद के पात्र है। मैं अपने समस्त मार्गदर्शक और सहयोगियों का आभारी रहूंगा।
श्री पाठक की यह उपलब्धि समस्त पुलिस विभाग के लिए गौरव का विषय है और यह अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो साथी पुलिस अधिकारियो सहित समस्त साथी पुलिस स्टाफ,तथा मित्रों द्वारा श्री शक्ति मोहन पाठक को इस सम्मान के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई । सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें